logo

फ़ोटो साथ में। पैदल यात्री दिवस घोषित करने की  मांग को लेकर बोधगया में लगाया गया होडिंग, मार्च की जगह लोग व्हाट्सएप


पैदल यात्री दिवस घोषित करने की  मांग को लेकर बोधगया में लगाया गया होडिंग, मार्च की जगह लोग व्हाट्सएप कर दे समर्थन।
बोधगया
बुद्धा पदयात्री फोरम के संचालक संजय आनंद ने सोमबार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 11 जनवरी को तय मार्च कार्यक्रम को कोरोना के चलते स्थगित किया गया है। लेकिन पैदल यात्री दिवस घोषित करने की  मांग की मुहिम जारी रहेगी। लोग अपना समर्थन मार्च में ना आकर व्हाट्सएप नंबर 9304519465 पर भेजेंगे।
 
11 जनवरी को पैदल यात्री दिवस घोषित करने की  मांग को लेकर बोधगया के माया सरोवर, कालचक्र मैदान, चाइना मंदिर, नोडवन आदि स्थानो पर होडिंग लगाया गया है।  इसमें महात्मा गांधी एवं भगवान बुद्ध को पदयात्री के रूप में दिखाया गया है। इस संबंध में पूर्व प्रमुख व बुद्ध मंदिर प्रबंधन समिति के पूर्व सचिव वयोवृद्ध काली चरण यादव,  वरीय वार्ड पार्षद राम सेवक, अखिल भारतीय भीखु संघ के सचिव भन्ते प्रज्ञा दीप आदि से कार्यक्रम के समर्थन में साक्षात्कार लिया गया है। मार्च निकलने को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी के अनुमति नहीं होने के कारण पदयात्री सम्मान मार्च को स्थगित किया गया एवं आयोजन समिति ने निर्णय लिया कि कल के कार्यक्रम में भाग लेने वाले अपने-अपने स्थान पर ही मांग करेंगे।

27
14651 views
  
8 shares