logo

भरतपुर जिले में देर रात से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। भरतपुर जिले के डीग, नदबई, नगर, वैर, भुसावर सहित कई इलाकों म

भरतपुर जिले में देर रात से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। भरतपुर जिले के डीग, नदबई, नगर, वैर, भुसावर सहित कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की खड़ी फसल तबाह हो गई। बारिश और ओलावृष्टि से मौसम में ठंडक भी बढ़ी है।किसानों का कहना है उनकी 60 से 70 प्रतिशत फसल ख़राब हो गई है। अब किसान राज्य सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।किसानों का कहना है की ओलावृष्टि से कई इलाकों में किसानों की फसल 100 प्रतिशत तबाह हो गई है। जिसके बाद किसान त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। किसान को पहले भी कोरोना महामारी ने मारा था अब इस ओलावृष्टि से किसान पूरी तरह टूट चुका है। सरकार ने पहले आश्वासन था कि किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड माफ़ होंगे लेकिन आज तक वह नहीं हुए।

0
14642 views
  
1 shares