logo

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओमीक्रोन पर नियंत्रण करने के लिए हाई लेवल रिहर्सल किया गया। कोरोना की तीसरी लहर ओमीक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओमीक्रोन पर नियंत्रण करने के लिए हाई लेवल रिहर्सल किया गया।

कोरोना की तीसरी लहर ओमीक्रोन ने देश के कई भागों में अपनी दस्तक देकर लोगों को आगोश में लेना शुरू कर दिया है। इस भयावह स्थित से निपटने के लिए शासन स्तर से बचाव एवं उपचार की व्यवस्था की जाने लगी है। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश चंद्र वर्मा के निर्देशन में बनाए गए स्पेशल वार्ड में 10 बच्चों तथा 20 वयस्क लोगों का डेमो करके इन सभी को वेड़ों पर जैसे ही लिटाया गया। वैसे ही उपचार की त्वरित औपचारिकता का रिहर्सल करते हुए डॉ शिव प्रकाश की टीम ने कोरोना किट ड्रेस पहनकर बिना समय गवांये उपचार कक्ष में पहुंचकर जांच तथा आवश्यक चिकित्सा करने का कार्य करते हुए रिहर्सल पूरा किया।

1
14673 views