logo

परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ की बैठक  में ली गई कई निर्णय  नालंदा(बिहार)।  परिवर्तनकारी प्रारम्भ

परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ की बैठक  में ली गई कई निर्णय 

नालंदा(बिहार)। 
परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिला कार्य समिति  की बैठक रविवार को स्थानीय मॉडल मध्य विद्यालय भैंसासुर के प्रांगण में जिलाध्यक्ष रौशन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ तथा संचालन संघ के सचिव सुनील कुमार ने की। नालन्दा मोबाईल एप के माध्यम से शिक्षकों उपस्थिति बनवाने के निर्णय को संघ के सदस्यों ने सराहनीय पहल बताया। इसके लिए संघ के सदस्यों ने जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह तथा डीईओ केशव प्रसाद को धन्यवाद दिया।परन्तु इस एप में आ रहे समस्या से जल्द ही संघ के एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे और ज्ञापन देकर अवगत कराएंगे। सदस्यों ने कहा कि जिले में कुछ शिक्षकों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नही है।जिनके पास है भी तो रजिस्ट्रेशन नही हो रहा है। उनलोगों ने कहा कि अल्प वेतन पाने वाले नियोजित शिक्षक को मोबाइल खरीदने और डाटा के लिए खर्च का बोझ बढेगा।वैसे शिक्षक जिनका घर केवल वेतन से चलता वे इसके लिए राशि कहाँ से लाएगें।मोबाइल खरीदने और वार्षिक डाटा पैक के लिए अलग से राशि व्यवस्था करने की मांग करेगा।उन्होंने कहा कि वैसे विद्यालय जो एक शिक्षकीय और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जो शिक्षकों के प्रतिनियिजन से संचालित हो रहा है ,वे किस विद्यालय से अपना रजिस्ट्रेशन करायेंगें।बैठक में संघ के विस्तार के लिए सभी प्रखंडों में 31 जनवरी तक संकुल स्तरीय कमिटी का गठन करने तथा 31 मार्च तक प्रखंड स्तरीय कमिटी का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया।साथ ही जिला कमिटी में परामर्श समिति और अनुशासन समिति बनाने,अवकाश तालिका-2022 का निर्माण कर डीईओ से अनुमोदन के भेजने,ईपीएफ में त्रुटि में सुधार के साथ साथ राज्य कर्मी का दर्जा और पुरानी पेंशन लागू करवाने के लिए राज्य संघ के द्वारा आंदोलन की घोषणा के लिए प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया है।संघ के सदस्यों ने कहा कि विभागीय आदेश के बाद नियोजित शिक्षकों के वेतन से ईपीएफ खाता में जमा करने के लिए प्रत्येक माह 1800 रुपया की कटौती सितम्बर 2020 से की जा रही है । परन्तु सैंकड़ों शिक्षकों को शुरुआती दो- तीन माह की राशि ईपीएफ खाता में स्थापना कार्यालय के द्वारा जमा नही किया गया है। इस सम्बंध में संघ के प्रतिनिधिमंडल डीईओ से मुलाकात कर ज्ञापन देकर अवगत कराएंगे तथा शिक्षकों के ईपीएफ की राशि खाता में ट्रान्सफर के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षक के जगह पर कार्यालय के किसी कम्प्यूटर ऑपरेटर को अधिकृत करने की मांग करेगें। बैठक में मो0 इरफान मल्लिक,मनोज कुमार, सूचित कुमार, अतिउत्तम कुमार, शशिकांत वर्मा,रविरंजन कुमार, सूरज चौहान, दिबसम्बल उर्फ बंटी, दयानन्द कुमार, विनोद चौधरी, मुकेश कुमार, रूपा कुमारी, नवीन कु0सिंह,विश्वजीत कुमार, संतोष कु0 निराला,राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार,बाल्मीकि कुमार, विनीत कुमार सन्यासी इत्यादि शिक्षक मौजूद थे।

918
14657 views
  
1 shares