logo

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया ,अंबरनाथ - इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल ठाणे जिला आयोजित अंतरराष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया ,


अंबरनाथ। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल ठाणे जिला आयोजित अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस अंबरनाथ में उत्साह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर ८ विभिन्न क्षेत्रों के लोगो को सुपर रियल हीरो अवार्ड २०२१ देकर सम्मानित किया गया , जिसमे समाज सेवक के लिए सागर उतवाल , खेल क्षेत्र के लिए मितेश जैन , अनुग्रह आश्रम के संस्थापक इल्ला पॉल , समाज सेवा के लिए डॉ. सूर्या , योगेश चलवाड़ी , एडवोकेट संध्या , समाज सेेवक सुनील पवार , कला क्षेत्र से अमोल पाटिल , सत्कर्म आश्रम के प्रमोद राजकर्मा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

. प्रमुख अतिथि के रूप में समाज सेवक सागर उतवाल , इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल पश्चिम भारत महासचिव स्टेलिन नाडर , महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ आशीष पावसकर , ठाणे जिला अध्यक्ष विपिन नायर , महासचिव दिनेश मूर्ति आदि उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रिप्सन , नवीन हिंदुजा , गिरीश , हितेश चेतवानी आदि का सहयोग मिला । उषा जेम्स , किरण त्यागी , सुरेंद्र मेनॉन , राहुल जाधव, सरफराज , शैलेश , भूषण राणे , श्रद्धा यादव , अश्विनी मंगेश , अनुज , केविन आदि सदस्य उपस्थित थे।

5
14687 views