logo
aima profilepic
Md Nadim Kuraishi
मोहम्मद नदीम कुरैशी फार्मासिस्ट होने के साथ साथ एक योगलॉजिस्ट भी हैं । ये 2015 से लगातार अलग अलग फार्मेसी संगठन के साथ मिलकर फार्मासिस्ट की समस्याओं को उठाते रहे हैं मौजूदा समय में फार्मासिस्ट मूवमेंट के संयोजक और  अखिल भारतीय फार्मासिस्ट महासंघ का भी हिस्सा हैं और फार्मासिस्ट की समस्याओं पर लगातार कार्य कर रहे हैं । नदीम कुरैशी का मानना है कि जबतक भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था में फार्मासिस्ट की भाग्यदरी सुनिश्चित नहीं की जा सकती भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई उन्नति हो पाना बहुत ही मुश्किल है । उत्तर प्रदेश की स्वस्थ व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नदीम कुरैशी आर टी आई के माध्यम से जानकारी इखट्टा कर उनको आम आवाम के सामने लाने का कार्य कर रहे हैं जिससे इलाज के नाम पर मेडिसिन की कालाबाजारी को रोका जा सके और आप आदमी को सही दमो में अच्छी मेडिसिन उपलब्ध हो सके ।

1977

27175

22476

25422