logo
aima profilepic
Sanjay Prakash
*वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी का निधन* संजय श्रीवास्तव 
--------------------------दैनिक सन्मार्ग-- संजय श्रीवास्तव-सोनभद्र। जनमद के वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी (७५वर्ष लगभग)का बीती रात वाराणसी में निधन हो गया। श्री द्विवेदी लगभग एक महीने से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। इनके निधन से पूर्वांचल के पत्रकारों एवं पत्रकारों के विभिन्न संगठनों से जुड़े सम्वाददाताओं में शोक की लहर दौड़ गई है। मालूम हो कि श्री द्विवेदी इस उम्र में भी जीवित रहते हुए सदैव पत्रकारों के हित में एवं पत्रकारिता में आने वाले नए युवाओं के लिए अनवर कुछ न कुछ अच्छा करते रहते थे। इस खबर से सभी मर्माहत हूए हैं। ईश्वर मृतक शरीर की आत्मा को मोक्ष प्रदान करें

60

658