logo
aima profilepic
Shaikh Shahejad Shaikh Yusuf
रिसोड में ईद मिलादुन्नबी पर अमन और शांति का पैगाम

रिसोड, प्रतिनिधि। रिसोड शहर के मोमिनपुरा क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी का आयोजन बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर आपसी भाईचारे, अमन और शांति का संदेश दिया गया।

सुबह से ही पूरे क्षेत्र में रौनक का माहौल रहा। जुलूस के दौरान जगह-जगह पर सुंदर सजावट, रंग-बिरंगी रोशनी और तिरंगे झंडों से माहौल आलोकित हो उठा। बच्चों और युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया, वहीं महिलाओं और बुजुर्गों ने भी पूरी आस्था से सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। जिनमें अरे कुरैशी, जुबेर कुरैशी, सोहिल शेख, मुजीब, मोहम्मद रफीक शेख, सोहेल, फैयाज अहमद, रहमत खान, अली खान समेत कई अन्य लोगों की मौजूदगी ने आयोजन की शान बढ़ाई।

ईद मिलादुन्नबी के इस अवसर पर जुलूस एवं अन्य कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। आयोजन समिति ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम समाज में भाईचारा और सौहार्द्र की मिसाल पेश करते हैं।

–– प्रतिनिधि शेख शहजाद

17

483

9396

39