logo

*नांदरी,दौसा**वैक्सीन लगाने पहुंची मेडिकल टीम व आशा सहयोगिनी के पीछे डंडा लेकर भागी बुजुर्ग महिला* राजस्थान के

वैक्सीन लगाने पहुंची मेडिकल टीम व आशा सहयोगिनी के पीछे डंडा लेकर भागी बुजुर्ग महिला
नांदरी(दौसा)।
राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वैक्सीन को लेकर अब तक भ्रम बना हुआ है। लोग टीकाकरण करवाने के लिए मना करने के साथ ही आशा सहयोगिनियों के साथ हाथापाई कर रहे हैं और डरा-धमका कर भगा भी रहे हैं।

ऐसे ही दो मामले मंगलवार को दौसा जिले में सिकराय उपखंड के बहरावंडा व नांदरी गांव में सामने आए। नांदरी गावं में बुजुर्ग महिला के डंडा लेकर दौड़ने पर टीम को वापस लौटा पड़ा। जबकि बहरावंडा गांव में तो आशा सहयोगिनी के सिर में डंडा मारने के कारण वह गिरकर घायल तक हो गई। उधर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो गया। शिकायत करने पर सीएमएओ ने कार्रवाई को कहा है।
चली जा नहीं तो डंडे की धर दूंगी
नांदरी गांव में सीएचए ने जब खेत में काम कर रही बुजर्ग से वैक्सीन लगवाने की कही तो पहले तो उसने मना कर दिया। फिर से वैक्सीन लगवाने को कहा तो बुजुर्ग बोली तू कोई थानेदार है क्या, चली जा यहां से नहीं तो सिर में डंडे की धर दूंगी। इसके बाद बुजुर्ग महिला डंडा लेकर टीम के पीछे दौड़ी तो सीएचए व आशा सहयोगनी को मौके से भागना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बुजुर्ग महिला को बार-बार समझाने के बावजूद वह टीकाकरण के लिए तैयार नहीं हुई।

विष्णु मीना की रिपोर्ट

0
14706 views