logo

मोक्षदा फाउंडेशन कलमेश्वर  की और से जरूरतमंद लोगों को बांटे गए कम्बल ठंड से रोड के किनारे या गरीबी के कारण अपने आप

मोक्षदा फाउंडेशन कलमेश्वर  की ओर से जरूरतमंद लोगों को बांटे गए कम्बल।

ठंड से रोड के किनारे या गरीबी के कारण अपने आप को ठंड से बचाने में जो सहारा चाहिए। ऐसे अनेक लोग है इनका ध्यान रखनेवाले समाज के सामाजिक कार्यकर्ता कलमेश्वर के  मोक्षदा फाउंडेशन के अध्यक्ष खुशाल मंडलिक उपाध्यक्ष डॉ. राज दीवान तथा सचिव मयूरी खुशाल मंडलिक एव साथ मे मोक्षदा फाउंडेशन के सदस्यों ने जरूरतमंद लोगो को उनके पास जाकर कम्बल बांटे।

अनेक लोगो के योगदान से ये कार्य पूर्ण हुआ। ऐसे ही समाज मे कार्य हेतु मोक्षदा फाउंडेशन काम कर रहा है। अनेक लोगो ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्य की सराहना की।

3
20641 views
  
3 shares