logo

छह माह से बंद धौली गुमटी फाटक

बांदीकुई

6 माह से बंद धौली गुमटी फाटक को रेलवे ने वापस चालू किया।

15 गांवों के 500 विद्यार्थी और हजारों लोगों को राहत,रात 10 बजे आये आदेश, सोमवार खोल दिया फाटक।

6 महिने से बंद धौली गुमटी रेलवे फाटक को आखिरकार रेलवे ने सोमवार शाम को खोल दिया।फाटक खुुलने से शहर सेे अलवर की तरफ जानेे वाले लोगों को राहत मिलेेगी।


धौली गुमटी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है इसके चलते रेलवे ने फाटक को बंंद कर दिया था।जिससे लोगो को काफी परेशाानी उठानी पड़ रही थी।

आस-पास के गांवों के करीब 500 स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर रेल पटरी पार कर जाना पड़ता था।

धौली गुमटी रेलवे फाटक को फिर से खुलवाने के लिए आस पास के लोगों ने कई बार आंदोलन किए।

विष्णु कुमार मीना की रिपोर्ट

2
14709 views