logo

Lock Down-4: पाबंदियों से मिली छूट के कारण घरों में कैद लोग बाहर निकले, बाजार में चहल-पहल

 लखनऊ। लाॅकडाउन-4 में पहले की पांबंदियों से मिली रियायत गुरुवार को बाजारों में देखने को मिल रही है। पिछले दो माह से अपने घरों में कैद लोग बाहर निकल आए हैं तथा बाजारों में चहल-पहल़ नजर आ रही है। 

हालांकि, जगह-जगह पर तैनात पुलिस कर्मी लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत दे रहे हैं। बख्शी का तालाब, मड़ियांव, सीतापुर रोड आदि में गुरुवार को बहुत दिनों के बाद सन्नाटा टूटता हुआ नजर आया। 

लाॅकडाउन-4 में परिवहन सेवाओं को भी छूट दी गई है। यही कारण है कि यातायात में भी तेजी दिखाई दे रही है। हाईवे पर बस, ट्रक, तथा दो पहियां वाहनो का आना जाना निरन्तर लगा हुआ है। यद्यपि, शासन तथा प्रशासन द्वारा कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए ऐहतियात बरतने तथा बिना कारण घर से बाहर न निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की अपील बराबर की जा रही है।

144
14697 views