logo

**2022 के विधानसभा चुनाव में व

**2022 के विधानसभा चुनाव में विजयी होगी भाजपा: मनीष मित्तल / प्रबोध शर्मा

 फरीदकोट। भाजपा इस बार 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, इसलिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है। बीजेपी एनजीओ सेल के जिलाध्यक्ष मनीष मित्तल ने कहा कि पंजाब के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भाजपा इस बार चुनाव लड़ेगी117 सीटों पर अपने दम पर। पंजाब सरकार के मंत्री और विधायक दोनों हाथों से पंजाब को लूट रहे हैं। दूसरी तरफ अकाली दल है, जिसे पास कोई सोच नहीं रही है। आम आदमी पार्टी के बारे में उन्होंने कहा कि केजरीवाल- नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही थी। दिल्ली के लोगों को पीने का साफ पानी या बिजली नहीं मिल रही थी। हमें पंजाब को कर्ज मुक्त, नशा मुक्त और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए पंजाब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाली सरकार की जरूरत है।  पंजाब की जनता के सपनों को साकार कर पंजाब को एक समृद्ध और हंसता हुआ पंजाब सिर्फ एक भाजपा ही बना सकती है।


बीजेपी पंजाब गौरक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी मेंबर प्रबोध शर्मा ने कहा  कि कांग्रेस सरकार ने हर घर को नौकरी देने का वादा किया था और जब तक नौकरी नहीं दी जाती तब तक बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपये दिया जाएगा क्या किसी बेरोजगार को मिला  नहीं दिया गया। उस समय कांग्रेस सरकार ने कहा था कि पंजाब में चार महीने में नशा खत्म हो जाएगा, जो हुआ नहीं और युवा बेरोजगार हैं और नशे की दलदल में फंस गए हैं, जिसके लिए कांग्रेस सरकार पूरी तरह जिम्मेदार हैं।भाजपा नेताओं ने कहा कि एक आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस सरकार के बीच वादों की दौड़ चल रही है जहां अकाली दल 300 यूनिट बिजली माफी की बात करती है तो दूसरी तरफ 400 यूनिट बिजली माफी का वादा आम आदमी पार्टी कर देती है । लोगों ने कांग्रेस सरकार को तो अजमा चुके हैं   लेकिन अब लोग उनके बहकावे में नहीं आएंगे और बीजेपी की नीतियों से खुश हैं, वे अब पंजाब में बीजेपी की सरकार देखना और बनाना चाहते हैं. भाजपा अगुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं जेपी नड्डा जी की नीतियों से खुश होकर शो मी अकाली दल के  मनजिंदर सिंह सिरसा ने भाजपा का दामन थामा है बीजेपी में शामिल होने के पश्चात मनजिंदर सिंह सिरसा  कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो जो कहती है वो करती है    2022 के विधानसभा चुनाव में फरीदकोट विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा का झंडा फहराया जाएगा।  यह बात भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष मित्तल और गोरक्षा प्रकोष्ठ भाजपा पंजाब के कार्यकारी सदस्य प्रबोध शर्मा ने  पत्रकारों से बातचीत में कही।

1
19032 views
  
10 shares