logo

सरकारी नौकरी परीक्षा रद्द

जब कोई भर्ती परीक्षा रद्द की जाती है तो उसमें दोषी दो हजार होते हैं परन्तु उसका परिणाम बाकी लोगो को क्यों भुगतना पड़ता हैं बाकी लोगों ने तो ईमानदारी से परीक्षा दी है । मेरा सोचना यह है कि हमारे पास सीबीआई है एसटीएफ हैं आईबी हैराज्य की पुलिस है परंतु किसी काम की नहीं क्योंकि वह दोषियों को सजा नहीं दिला सकती लेकिन इनके कार्य करने के ढंग के कारण परीक्षा परिणाम रद्द हो जाते हैं और कितने लोग आत्महत्या या फाँसी लगा लेते हैं यदि वो दो हजार लोगों को ढूंढ लिया जाए उनके परीक्षा परिणाम रोक दिया जाए तो  बाकी अभ्यर्थियों के धन एवं समय की बचत होगी इससे लोग नकल करने और कराने से डरगें।जय हिंद

145
19938 views