AIMA News zakir Ahemad
*पातुर मे हुआ मर्डर*
16 वर्षीय बालक की दर्दनाक हत्या
अकोला
पातूर शहर के मुजावर पुरा में काल रात 9 बजे के दौरान 16 वर्षीय नदीम शाह नईम शाह पर जानलेवा हमला किया । इस घटना में बालक को गंभीर चोट आने के कारण उसे अकोला के सर्वोपचार अस्पताल लाया गया। अस्पताल में मौजूद डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।