logo

वन्देमातरम उद्घोष के साथ निकली

वन्देमातरम उद्घोष के साथ निकली तिरंगा यात्रा

 फरीदाबाद।    अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गौरी शंकर धाम से तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा फरीदाबाद ,बालवरगंज ,सुजानगंज, दीपक पुर नगौली होते हुए पुन: मंदिर परिसर में सभा का रूप ले लिया।

उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक ओम प्रकाश जी ने कहा कि इस यात्रा का मूल उद्देश्य उन बलिदानियों को याद करना है जिन्होंने अपना सर्वस्व लुटा कर प्राणों की आहुति देकर भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया था। इस यात्रा के माध्यम से हम उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। उन्होंने अट्ठारह सौ सत्तावन के पूर्व के संघर्ष पर भी विस्तार से प्रकाश डालते हुए तत्कालीन बलिदानियों के नाम का स्मरण भी कराया ।

उन्होंने कहा कि आवश्यकता है हम" स्व" को जाने और अपने गौरवशाली अतीत को याद करें। यही उन बलिदानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिनके अथक प्रयास और संघर्षों के साथ प्राणो की आहुति देने के बाद हमें स्वतंत्रता मिल सकी है। कार्यक्रम में भारत माता की आरती की गई ।यात्रा में वंदे मातरम भारत माता की जय जैसे नारे लगाए जा रहे थे।रथ पर भारत माता की प्रतिमा व स्वतंत्रता के संघर्ष में बलिदान हुए बलिदानियो के चित्र लगे थे।

  सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव अपने सहयोगियों के साथ यात्रा में अंत तक चलते रहे।

कार्यक्रम में वीरेंद्र बहादुर सिंह रामसमुझ गौतम वेद प्रकाश तिवारी उत्कर्ष सिंह राम प्रकाश चतुर्वेदी दिव्यांशु तिवारी धीरज, सूरज ,प्रमोद कुमार मोदनवाल, गंगेश बहादुर सिंह ,शरद श्रीवास्तव, सौरभ, मनोज,हरिवंश  गिरी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

5
14666 views