जावल में आम्बेडकर की प
जावल में आम्बेडकर की प्रतिमा को खण्डिता करने को ले कर आंदोलन हुआ तेज सिरोही जालोर सड़क मार्ग पर बैठे धरनार्थी
जावाल में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कटने के ले कर सात दिन से चल रहे शांति पूर्वक आंदोलन शनिवार को तेज हुआ। इस दौरान भीम सेना प्रेदश अध्यक्ष गोपाल परमार के धरना स्थल पर पहुंचने पर सेकड़ो लोगो के साथ जालोर सिरोही सड़क मार्ग पर धरने पर बैठ गए।
इस दौरान सिरोही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तहसीलदार नीरज कुमारी व सिरोही डिप्टी मदन सिंह मय जबता मोके पर पहुंच कर धरनार्थियों को समजाइस कर रहे हैं।।
धरनार्थी दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं। वही शांति व्यवस्था बनाये रखने को ले कर भारी पुलिस बल तैनात किया।
भीम सेना के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल परमार ने बताया कि आखिर पुलिस प्रशासन नाम दर्ज आरिपियो को गिरफ्तार क़्यो नहीं कर रहे हैं। जब तक दोषियो की गिरफ्तारी नही होती है तब तक हमारा धरना जारी रहेगा।