पांच दिसंबर से महंगा होगा रांच
पांच दिसंबर से महंगा होगा रांची-जमशेदपुर का सफर, बुंडू टोल प्लाजा में देना होगा टोल टैक्स
रांची। एलएमवी के लिए यात्रा 150 रुपये एवं उसी दिन वापसी पर 245 रुपये 50 बार के लिए पास 5410 रुपये बस, ट्रक के लिए ङ्क्ष्सगल यात्रा 340 रुपये एवं उसी दिन वापसी पर 510 रुपये 50 बार के लिए पास 11335 रुपये 3 एक्सेल वाहन के लिए सिंगल यात्रा पर 370 रुपये एवं उसी दिन वापसी पर 555 रुपये 50 बार के लिए पास 12365 रुपये 4.6 एक्सेल वाहन के सिंगल यात्रा पर 535 रुपये एवं उसी दिन वापसी पर 800 रुपये 50 बार का पास 17750 रुपये और 7 एक्सेल से ज्यादा वाहन के सिंगल यात्रा पर 650 रुपये एवं उसी दिन वापसी पर 975 रुपये, 50 बार के लिए पास पर 21635 रुपये चुकाना पड़ेगा।