logo

बहादुरगंज (किशनगंज):- जदयू प्रदेश नेतृत्व के दिशा

बहादुरगंज (किशनगंज)। जदयू प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश के आलोक में कल  लोहागाड़ा हाट में आयोजित होने वाले "15 साल बेमिसाल" कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियों व कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू किसान मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष साकिर आलम की अध्यक्षता में कार्यक्रम स्थल पर बैठक की गई।

बैठक के दौरान कल के कार्यक्रम को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य रूप से जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान, नगर अध्यक्ष बन्टी सिन्हा, जिला सचिव नजरुल इस्लाम, मुमताज आलम, आजम रब्बानी सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

109
15011 views