उत्तर प्रदेश के अधिक जिलों में रोज़गार के नाम पर
उत्तर प्रदेश के अधिक जिलों में रोज़गार के नाम पर हो रही है मालिकों की माफिया गिरी। 12 से 16 घंटे काम करने के लिए दबाव और वेतन के नाम पर 6 और 7 हजार रूपए मात्र कहना ना मानने पर नोकरी से निकलने की धमकी दी जाती है। मैं श्री प्रधान मंत्री जी और मुख्यमंत्री से निवेदन करना चाहूंगा कि प्राइवेट कम्पनी और दुकानों पर कार्रवाई करे और ऐसा कानून पास करे जिससे लेबर और काम करने वाले को परशानी का सामना ना करना पड़े हर दुकान और कम्पनी या कैसा भी व्यापारी हो उसको नोकरी के ऑफर लैटर नोकरी का टाइम और वेतन स्पष्ट रूप से लिखा और उसका काम क्या है अगर ओवर टाइम कराने पे उसको वेतन पूरे दिन दिया जाए चाहे ओवर टाइम 1 मिनट का क्यू ना हो दूसरा महीने में अवकाश होना भी जरूरी हफ्ते को छोड़ कर जिसकी कोई भी वेतन नहीं काटा जाएगा में एक बार फिर से मनिया प्रधान मंत्री और मानिए मुख्यमंत्री जी से विनम्र निवेदन करूंगा कृपया इस्पे जरूर जांच करे।