logo

सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ का भारत में प्रवेश

अहमदाबाद। सुपर साइक्लोन अम्फान भारत में प्रवेश कर गया है। उसके जमीन से टकराने की प्रक्रिया जारी है। इसे पूरा होने में लगभग 4 घंटे लगेंगे। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार यह प्रक्रिया दोपहर ढाई बजे शुरू हुई थी। अम्फान सुंदरबन के पास (पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया के बीच) टकराया। उधर ओडिशा और वेस्ट बंगाल के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। तटीय क्षेत्रों में 165-185 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी। कोलकाता एयरपोर्ट कल सुबह 5 बजे तक बंद कर दिया गया है। ओडिशा के भद्रक में सड़कों पर पेड़ गिरे हैं। प्रशासन ने तटीय इलाकों के नागरिकों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है।

भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा है कि, ‘सुपर साइक्लोन अम्फान पश्चिम बंगाल में सुंदरबन के पास पहुंचने वाला है। तूफान के कारण ओडिशा में लगभग 106 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल रही हैं। सुपर साइक्लोन के आज शाम तक कोलकाता के नजदीक पहुंचने की उम्मीद है।’ 

उन्होंने कहा कि हमारे अनुमान के अनुसार, ‘कोलकाता पहुंचने पर तूफान की स्पीड लगभग 110 किमी प्रति घंटा होगी। सुपर साइक्लोन  ‘अम्फान’ सुंदरबन के नजदीक से बंगाल, बांग्लादेश के तटीय इलाके यानी दीघा (पश्चिम बंगाल) और हटिया द्वीप समूह (बांग्लादेश) के बीच से होकर गुजरेगा।’

ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में पूरी तरह सन्नाटा बिखरा नजर आ रहा है। कोरोना महामारी के बीच तूफान की तबाही की आशंका से लोग भयभीत हैं। तेज हवाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है। लोगों को लगातार सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही हैं। उनसे घरों में रहने की अपील की जा रही है। प्रशासन ने 14 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया है। एनडीआरएफ की टीमें भी मोर्चे पर तैनात हैं।

144
14697 views