logo

आज सिरोही में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट

आज सिरोही में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जावाल में डॉ भीमराव अंबडेकर सर्किल पर मूर्ति के हाथ को खंडित करने पर ज्ञापन दिया।

राष्ट्रीय बजरंग दल जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष राकेश राजगुरू के नेतृत्व में आज जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिह जी को ज्ञापन दिया जिसमें जावाल कस्बे में डॉ भीमराव अंबडेकर मूर्ति का हाथ खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे जिसमे जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा आज शाम को गिरफ्तार व नाम दिए जाएंगे तथा और ऐसे जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही आये सराहनीय कार्य हो रहे है। सिरोही जिला सुखमय है इसी को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल ने जावाल कस्बे आस पास गावो से आगामी आक्रोश रैली को स्थगित की व 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस पर सरजावव गेट51 दीपो द्वारा भारत माता की महाआरती का हर वर्ष की भांति कार्यक्रम रखा है इसमे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिला मंत्री गोविन्द सिह डाबी ने सबको धन्यवाद दिया राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष कुल्दीप प्रजापति,अहिप जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुणाल कलावन्त, अजय रावत,अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिला सरक्षक देवेंद्र कुमावत , जिला उपाध्यक्ष RBD भावेश आर्य ,नगर अध्यक्ष अशोक पटेल ,जिला गोरक्षा प्रमुख मंगल कुमार मीणा,जितेंद्र प्रजापत,दलपत कुमार पदाधिकारी थे।

10
18374 views
  
8 shares