10 लीटर शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ़्तार
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लाइनबाजार पुलिस को गस्त के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति फुलपुर तिराहे पर एक सफेद झोला में शराब लेकर बेचने जा रहा है,।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रामजी यादव उर्फ रामपूजन यादव स्व0 भगवानदास यादव निवासी मलिकानपुर थाना मडियाहू जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक सफेद पिपिया में 10 लीटर नजायज देशी शराब बरामद हुआ।
इसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0 अ0सं0 330/2021 धारा 60 Ex Act का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त
1. रामजी उर्फ रामपूजन यादव स्व0 भगवानदास यादव निवासी मलिकानपुर थाना मडियाहू जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष *बरामदगी* 1-एक सफेद पिपिया मे 10 लीटर देशी नजायज शराब *गिरफ्तार करने वाली टीम* 1-उ0नि0 सुधीर कुमार थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर 2-हे0का0 चन्द्रमा पाण्डेय थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर 3-का0 देवानन्द थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर