logo

सूरत : रंजिश में लोहे की पाइप से वार कर युवक को मौत के घाट उतारा

शहर  के कतारगाम में लेक गार्डन के पास छह महीना पहले क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद और झगड़े के बाद समाधान कर कुख्यात गिरोह ने युवक को लोहे के पाइप से पीट-पीट कर  उसके पेट, पीठ और छाती पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।  हमलावरों ने युवक को छुड़ाने की कोशिश कर रहे उसके दोस्त के पेट में भी चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया।  
सैयदपुरा नागोरीवाड़ में रहने वाली सुनीताबेन रामनरेश बैजनाथ गुप्ता (उम्र-35) के पुत्र मनदीप और संदीप का मार्च-अप्रैल में भार्गव मारू (निवासी- कतारगाम बहुचरनगर) के साथ झगड़ा हो गया था और उसने मारकर सिर फोड़ दिया था। उस समय मामले की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने मनदीप को गिरफ्तार कर लिया था।

हालांकि बाद में भार्गव ने पैसे लेकर समाधान कर लिया था। लेकिन भार्गव अपने ऊपर हुए हमले को नहीं भूला था।  बदला लेने के लिए मौके का इंतजार कर रहा था। इसी बीच रविवार शाम को मंदीप क्रिकेट खेलने के लिए कतारगाम लेक गार्डन गया था। इसकी जानकारी भार्गव मारू को होने पर वह वीरेन राठौड, मित हेडन, तरुण उर्फ पेंको, आदित्य उर्फ ​​आदि, प्रथम उर्फ ​​चड्डी और एक अज्ञात के साथ लोहे के पाइप और चाकू सहित धारदार हथियार लेकर वहां पहुंच गये।

इसके बाद  मंदीप को लोहे के पाइप से पीटा गया और पेट, छाती और पीठ सहित उसके शरीर पर छुरा घोंप दिया गया। उसने मनदीप को छुड़ाने के प्रयास में उसके दोस्त अनिकेत उर्फ ​​बाबू राकेश राठौड के पेट में भी चाकू मार दिया। आरोपी दोनों दोस्तों पर जानलेवा हमला कर जान से मारने की कोशिश कर फरार हो गए।

दोनों दोस्तों को खूनी हालत में इलाज के लिए स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात मनदीप की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक मनदीप की मां सुनीताबेन की शिकायत पर मामला दर्ज कर भार्गव मारू समेत सात मुख्य आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया है।

6
17379 views