logo

बिहार की पहली कैब ड्राइवर अर्चना पांडे, Bihar 1st Cab Driver Archana Pandey

पटना। अर्चना पांडे बनी बिहार की सर्वप्रथम महिला कैब ड्राइवर 34 वर्षीय अर्चना पांडे जो कि बिहार की राजधानी पटना में रहती है।

काफी जगह नौकरी करने के बाद और नौकरी के लिए भटकने के बाद, अर्चना पांडे ने तय किया कि उनको बिजनेस करना है।

लेकिन बिजनेस का अनुभव ना होने की वजह से वह बिजनेस नहीं चला पाई।

इसके बाद अर्चना पांडे ने तय किया कि वह अपना हुनर को ही अपनी पहचान बनाएंगे उसी से अपना घर परिवार चलाएंगे।

अर्चना पांडे को कार चलाने का शौक था। उनका यह खुद का हुनर था काफी दिनों तक अपने जान पहचान के थ्रू इन्होंने कार चलाई।

फिर अर्चना पांडे ने ट्रैवल एजेंसी ज्वाइन की।,
अर्चना पांडे का कहना है शादी के बाद इनका यह हुनर कहीं गायब हो गया था।
आखिर में अर्चना पांडे ने अपने हुनर को ही कैरियर बनाने का सोचा।

51
14834 views
  
12 shares