पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ की निगरानी में ट्रैफिक पुलिस ने लगाया सघन चेकिंग अभियान
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने/कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में निरंतर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों मन्दाह, चिलबिला, मोहनगंज, कटरा, जेठवारा आदि का भ्रमण कर स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग का निरीक्षण किया गया तथा चेकिंग बैरियर/ड्यूटी पर कार्यरत पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिये गये, साथ ही महोदय द्वारा स्वयं भी स्थानीय पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों को चेक किया गया/कराया गया।