logo

विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली मतदाता जागरूकता रैली के द्वारा युवाओं को किया जागरूक


हरदोई।  जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशों के क्रम मे आज नगर पंचायत कछौना पतसेनी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जूनियर हाईस्कूल कछौना के छात्र छात्राओं द्वारा कस्बे में एक जागरूकता रैली निकाली गई।

मतदाता जागरूकता रैली कस्बे के मुख्य मार्ग से निकाली गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में मतदाता जागरूकता की पट्टिकाएं लेकर मतदान में भागीदारी का संदेश दिया जिसमें सारे काम छोड़ दें-सबसे पहले वोट दें, चाहे कितनी हो मजबूरी-वोट डालना है जरूरी, ना जाति पर ना धर्म पर-वोट पड़ेगा काम पर, वोट डालने जाना है-अपना फर्ज निभाना है, बनो देश के भाग्य विधाता-अब जागो प्यारे मतदाता जैसे संदेश लिखी पट्टिकाए लेकर विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। 

 अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर कोई भी व्यक्ति पोलिंग बूथ पर मौजूद बीएलओ को अपने आवश्यक कागजात देकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल, संशोधित या विलोपित करा सकता है। इस रैली का उद्देश्य- हर व्यक्ति जागरूक हो, वह अपने मत का महत्व समझे।

 अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने कहा कि हमारा संकल्प ना टूटे कोई मतदाता ना छूटे। सभी नागरिक बढ़-चढ़कर इस लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी करें। पोलिंग बूथ के अलावा कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है वह भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकता है।

इस रैली में नगर अधिशाषी अधिकारी रेणुका यादव, लिपिक जे.बी. सिंह व विद्यालय के शिक्षक गण सौरभ सिंह, वंदना सिंह, पुष्पा वर्मा, रागिनी, शिल्पी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

4
17941 views