logo

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सफर कर रही गर्भवती महिला ने रास्ते में दिया बच्चे को जन्म

नई दिल्ली/झांसी। श्रमिक स्पेशल गाड़ी में यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला ने प्रसव पीड़ा होने पर ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया। ट्रेन के झाँसी स्टेशन पहुंचने पर वहां डाॅक्टरों ने जच्चा-बच्चा की जांच की । 

 श्रमिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09195 अहमदाबाद में. बाँदा से मनोज कुमार अपने निवास स्थान रायबरेली (उप्र) लौटने के लिए अपनी गर्भवती पत्नी मधु कुमारी के साथ यात्रा कर रहा था । 
रास्ते में चलती ट्रेन में ही मधु कुमारी प्रसव पीड़ा से कराहने लगी। बोगी में मौजूद रेलवे स्टाफ ने इसकी सूचना स्टेशन पर आरपीएफ को दी ।

 आरपीएफ से सूचना मिलने के बाद झाँसी स्टेशन के उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) ने महिला को उतारकर हॉस्पिटल ले जाने के लिए एम्बुलेंस को कॉल किया एवं इसकी सूचना कंट्रोल को दी, परंतु ट्रैन के झाँसी स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही बबीना से तालबेहट के मध्य बोगी में ही महिला का प्रसव हो गया। इस दौरान उसी बोगी में साथ सफर कर रहीं कुछ महिलाएं उसकी मदद को आगे आईं।

 ट्रेन के झाँसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने जच्चा-बच्चा की जांच की एवं दोनों को पूरी तरह स्वस्थ पाया । डॉक्टरों द्वारा जरूरी उपचार संबंधी कार्यवाही स्टेशन पर  पूरी करने के पश्चात उक्त महिला ने ट्रेन के साथ अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किया ।

144
14698 views