Headline : राम राज में भी हो रही परीक्षाएं रद्द कैसे चलेगा शिक्षा तंत्र
राम राज्य में एक और कारनामा!!
सरकार ने आज 28 नवंबर को होने वाली UPTET परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया।
कुछ लोग इस निर्णय की प्रशंसा करेंगे, और कुछ लोग विरोध भी,,,पर क्या सिर्फ पेपर रद्द कर देने से सारी समस्याएं दूर हो गई?,, क्या गारेंटी है की अगली बार पेपर लीक नही होगा,,,,कहना तो नही चाहिए,पर ऐसा कोई पेपर शायद ही संपन्न हुआ होगा UP में जो लीक हुए बिना संपन्न हुआ हो😰, पर तब एक भी बार न तो जांच कराई गई और न तो पेपर रद्द हुआ,एक vdo परीक्षा को छोड़कर।।
चलिए सरकार ने अच्छा निर्णय लिया पेपर रद्द करके,,,पर प्रतिदिन UPSI परीक्षा में तमाम मुन्नाभाई पकड़े जा रहे है,उनपर क्या कार्रवाई हुई?
क्या उनमें से किसी की संपत्ति जब्त हुई,,क्या किसी को कठोर दण्ड मिला,,,उत्तर है नही,,अगर मिला होता तो प्रतिदिन ये आलम देखने को न मिलता,,नकलची सरकार को नाखून बराबर भी नहीं समझते,,वे जानते है की स्वतंत्र, निष्पक्ष,पारदर्शी ये सारे शब्द सिर्फ पोस्टरों में छपाए जाते है,उनका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं।
क्या सरकार इसी तरह TGT 2021, 69000 शिक्षक भर्ती,,जूनियर एडेड भर्ती की भी जांच करवाएगी,, अगर करवाती है तो इस निर्णय का स्वागत,,,और हा सरकार ने भ्रष्ट,अक्षम अधिकारी PNP सचिव और महाभ्रष्ट मंत्री सतीश द्विवेदी पर क्या कुछ कार्रवाई करेगी🤔
अगर हा तब तो सर झुकाकर प्रणाम,और अगर नही तो UPTET रद्द करने का मतलब की सरकार नई भर्ती नही देना चाहती,इसलिए जानबूझकर आचार संहिता तक मामला खिंचवा रही🙏🏻