logo

सारंगढ़⭕आज शनिवार को आईटीआई सारंगढ़ में विदाई समारोह आयोजित

सारंगढ़। आज शनिवार को आईटीआई सारंगढ़ में विदाई समारोहआयोजित किया गया  था।

इसमें मुख्य अतिथि श्री आरजे साहू अधीक्षक आईटीआई सारंगढ़ एवं समस्त स्टाफ आईटीआई सारंगढ़ तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।


आईटीआई के स्टाफ के नाम श्री गणेश सर श्री रेखराम यदु श्री भारद्वाज सर श्री पटेल सर श्री खगेश्वर एवं समस्त स्टाफ कमेंटर प्रभात वैष्णव दीपक उरांव विश्वनाथ यादव आशीष जांगड़े पूर्णिमा जाटवर एवं कृतिका यादव का डांस सराहनीय रहा बच्चों द्वारा भाषण एवं डांस प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त विद्यार्थी कोपा एवं विद्युतकार का सहयोग रहा। ,

151
38131 views