logo

रजवाडीह मवि में एसएमसी की बैठक में बच्चों की उपस्थिति पर हुई चर्चा

पलामू। मेदिनीनगर रजवाडीह मध्य विद्यालय में एसएमसी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष सुषमा देवी एवं संचालन शिक्षक सदस्य निशा ने की। बैठक में बच्चों की उपस्थिति, उनके सीखने के स्तर, पाठ्यक्रम की प्रगति, मासिक मूल्यांकन, कोरोना से हुई पढ़ाई की क्षति, विकास मद शून्य होने से उत्पन्न स्थिति व स्वच्छता पर चर्चा की गई।

बैठक में सर्वसम्मत निर्णय लिया गया कि बच्चों की शिक्षा के लिए सामूहिक प्रयास को बढ़ावा दिया जाय। मौके पर प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने कहा कि स्वच्छता हमारी दैनिक आदत होनी चाहिए। सिर्फ नारा लगाने और पोस्टर चिपकाने से स्वच्छता नहीं आयेगी। 

इसी क्रम में सदस्य चिंता देवी ने अपनी दो बेटियों के बीच स्वच्छता पर हुए दिलचस्प संवाद को शेयर किया। उन्होंने बताया कि मेरी बड़ी ने छोटी बेटी को घर के शौचालय में पानी डालने के लिए कहा। इस पर छोटी बेटी ने तुनक कर कहा कि मैं नहीं डालती। तब बड़ी बेटी जो इसी विद्यालय की छात्रा है,उसने बताया कि मेरे विद्यालय चलकर देख लो वहां के प्रधानाध्यापक शौचालय साफ करते हैं और पानी डालते हैं। चिंता देवी बताती हैं कि इस बात का छोटी बेटी पर गहरा असर पड़ा और अब वह बेहिचक शौचालय जाने के बाद पानी डालती है।

2
14644 views