logo

अखिल भारतीय भीम सेना कार्यकारिणी का किया विस्तार।।

जोधपुर। अखिल भारतीय भीम सेना कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष माननीय गोपालजी परमार एवं प्रदेश सचिव मुकेश जी राठौड़ और जोधपुर संभाग सचिव संतोष जी बोस एवं सिरोही जिला मीडिया प्रभारी भरत जी मेघवाल के अनुशंसा पर श्रवण परिहार तेलवाड़ा को जोधपुर संभाग मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

श्रवण परिहार ने कहा कि मैं  अखिल भारतीय भीम सेना को मजबूत बनाने में सहयोग करूंगा और सविंधान के दायरे में रहकर बहुजन समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा। मिशन को मजबूत बनाऊंगा और हमेशा मिशन के साथ कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सविंधान के दायरे में पालन करते हुए अपने कार्यों को आगे बढ़ाऊँगा व समाज मे शोषित पीड़ित और गरीब लोगो की सहायता करूँगा।

ये सब समाचार सुनकर तेलवाड़ा गांव के समाजवसेवी बड़े भाई तगाराम परिहार,मुलाराम ,भवानी चौहान, चुनीलाल चौहान, अनिल चौहान,अर्जुन परिहार, ने ओर मित्रो ने बधाईया दी और पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है।

181
18533 views
  
129 shares