logo

औरंगाबाद में मिले चार नए कोरोना संक्रमित मरीज, मचा हड़कम्प

औरंगाबाद । बिहार के औरंगाबाद में मंगलवार को फिर से चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।जिला प्रशासन की ओर से जिला सूचना एवम जनसम्पर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि की है। चार नए मरीज मिलने के बाद औरंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हो चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ोत्तरी से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है।

जिले में नए पाए गए संक्रमित मरीजों में दो मरीज औरंगाबाद,एक मरीज मदनपुर और एक बारुण प्रखंड का है । ये सभी संक्रमित लोग दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई और हरियाणा से जिले में वापस लौटे हैं। सभी मरीज क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे हैं।

औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि, ‘यदि उनके आस-पास कोई भी संदिग्ध कोरोना मरीज नजर आता है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को अवश्य दें। इसके अलावा घर से बाहर निकलते वक्त चेहरे पर मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।’

144
14696 views