logo

हत्या के मामले में पिता-पुत्र समेत चार दोषी करार, सजा आज

हिसार। पाबड़ा निवासी ओमप्रकाश की हत्या मामले में एडीजे वेदप्रकाश सिरोही की अदालत ने पाबड़ा निवासी जितेंद्र, मुन्नी देवी, समुंद्र व सतबीर को मंगलवार को दोषी करार दिया है। सजा के लिए 24 नवंबर निर्धारित की गई है।

मामले के संबंध में बरवाला थाने में मृतक ओमप्रकाश के बेटे जगदीश की शिकायत पर 23 जुलाई 2016 को केस दर्ज किया था।

0
18223 views