logo

पंचायत के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधि समस्याओं को लेकर विधायक से मिले

किशनगंज।  जिले के टेढ़ागाछ प्रखण्ड के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधि  मटियारी मुखिया सफदर हुसैन अंसारी डाकपोखर मुखिया मनोज कुमार यादव पूर्व जिला परिषद श्री श्याम लाल उप मुखिया नूर आलम मेंबर्स अब्दुल कैयूम नदी कटाव संबंधित व क्षेत्र के अन्य विभिन्न विभिन्न समस्याओं को लेकर बहादुरगंज विधायक माननीय अंजार नईमी के आवास पर उनसे बात की, विधायक ने अश्वासन दिया हर संभव कोशिश कर काम पूर्ण करने की कोशिश करेंगे।

120
14880 views