logo

सवर्ण आयोग के गठन को लेकर शिमला हिमाचल से शुरू हुई यात्रा ने उत्तराखंड में प्रवेश किया

विकासनगर  (देहरादून)।
सवर्ण आयोग के गठन को लेकर शिमला हिमाचल से शुरू हुई यात्रा ने उत्तराखंड में प्रवेश किया।

उत्तराखंड के हरबर्टपुर में श्रवण समाज की इस यात्रा का किया गया भव्य स्वागत।

हिमांचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर 15 नवंबर को राजधानी शिमला से शुरू हुई यात्रा देवभूमि श्रवण मोर्चा व देवभूमि क्षत्रिय संगठन की पदयात्रा कल  देर  सांय हिमाचल प्रदेश के पौंटा साहिब पहुंची। आज उत्तराखंड का प्रवेश द्वार  कुल्हाल पुल से होकर विकासनगर के हरबर्टपुर में पहुंच कर श्रवण समाज के लोगों ने इस यात्रा का स्वागत किया।

इस यात्रा का समापन आगामी शिमला विधानसभा से शुरू हुई इस पद यात्रा को 10 दिसंबर को धर्मशाला में आयोजित  शीतकालीन सत्र के दौरान समापन होना है। बताया जा रहा है कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जातिगत आरक्षण को समाप्त करना , आर्थिक रूप से कमजोर श्रवण समाज को आगे लाना इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।

हिमांचल से भाई रुमित् ठाकुर, भाई मदन ठाकुर, शुभम, सचिन के साथ लगभग 60 भाई चल रहे है! 

उतराखंड के आगमन पर उनका कुल्हाल मे स्वागत करने के लिए गिरीश डालाकोटी अध्यश उतराखंड प्रगतिसील पार्टी, अचल शर्मा अध्यश्च प्रतिस्था सेवा समिति, शुभम सकलानी अधश्य विकासनगर ब्रिगेड, प्रवीन शर्मा सर्व धर्म एकता मंच, संजय कोशिक अधश्य सवर्ण समाज हेर्बुर्टपुर, . वंही हेर्बुर्टपुर पहुँचने पर अमित कपिल , शेखर ठाकुर, रोहित, स्वर्ण समाज के कई अन्य संघटनों के कार्यकर्ता यात्रा के साथ रहे!

47
14675 views
  
7 shares