logo

संपूर्ण समाधान दिवस पर आई शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण सुनिश्चित कराएं अधिकारी : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील मवाना में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

मेरठ। तहसील मवाना में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी के बालाजी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।  उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह संपूर्ण समाधान दिवस पर आई शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से व समय सीमा के अंतर्गत करें। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है आम आदमी की शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण, इसलिए सभी अधिकारी इस पर पूरी गंभीरता से कार्य करें। इस अवसर पर 31 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों में चकरोड पर अवैध कब्जा हटाने, अतिक्रमण हटाने, आवास दिलवाने , पेंशन योजना का लाभ दिलवाने सहित कुल 31 शिकायतें व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक ढंग से व समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी , मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी मवाना अमित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


 उद्योग मंदिर परतापुर में जनपदीय व मंडलीय संगोष्ठी 
22 नवंबर को 

सहायक श्रम आयुक्त घनश्याम सिंह ने बताया कि 22 नवंबर 2021 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से उद्योग मंदिर परतापुर मेरठ में एक जनपदीय / मंडलीय संगोष्ठी का आयोजन उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भारद्वाज भराला की अध्यक्षता में किया जाएगा।

7
14751 views