जमीन पर अवैध कब्जा का खेल जोरों पर
अररिया। भूमाफिया का वर्चस्व जिला भर में चरम पर है। हालत ये हो चुके हैं कि पूर्वजों के जमीन पर फर्जी कागजात तैयार कर कब्जा जमाया जा रहा है। मामला अररिया जिला मुख्यालय से सटे रामपुर कोदरकट्टी वार्ड नम्बर 1 निवासी ओमप्रकाश विश्वास पिता किशोरी की जमीन पर एक व्यक्ति के द्वारा जाली दस्तावेज बनाकर जबरन जमीन पर घर निर्माण किया जा रहा है
इसको लेकर ओमप्रकाश विश्वास ने अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के अधिकारियों को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है। उन्होंने अररिया एसडीओ से तत्काल प्रभार से जमीन पर 144 लगाने का आग्रह किया है ताकि कोई वाद विवाद की अप्रिय घटना घटित न हो सके।.