logo

बालिकाओं की स्टेट सॉफ्टबॉल खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह

पाली। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरु नगर में आज अंतर 14 वर्षीय बालिकाओं की स्टेट सॉफ्टबॉल खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह मनाया गया। इसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त बालिकाओं को आजाद वर्ल्ड फाउंडेशन की तरफ से मोमेंटो दिए गए l

इस कार्यक्रम में डिस्टिक ऑफिसर मदन लाल पार्षद ,भंवर राव ,आजाद वर्ल्ड फाउंडेशन से गणपत लाल बावरी, डॉ. श्रवण गौड, हजारीमल  यादव,अजय शर्मा, निष्ठा कवर, राजेश जी , मुकेश सांमरिया, हेम शंकर प्रधानाध्यापक मदन लाल  चौधरी, भागीरथ सिंह राजपुरोहित आदि सदस्य गण उपस्थित रहे l

24
17140 views
  
14 shares