इंदौर नेहरू नगर रोड नंबर 9 में मेन रोड के पीछे अमृत धाम मदिर वाली गली में सड़को पर अतिक्रमण कर रखा है
इंदौर। नेहरू नगर रोड नंबर ९ मैं मैन रोड के पीछे अमृत धाम मदिर वाली गली में सड़को पर अतिक्रमण कर रखा हैं सरकारी बोरिंगों पर कब्जे किये हुए है।
लोगो ने अपने मकान सीमा से बाहर बनाये हुए हैं, जिससे कि गाड़ी रखने में असुविधा होती है। आने जाने में असुविधा होती हैं सड़क के ऊपर सड़क बनाई गई है। घर में पार्किंग होते हुए भी घरो में पार्किंग नहीं की जाती हैं। फिर भी ना तो नगर निगम इंदौर कोई कार्यवाही करता है और न ही जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान देते है।
अवैध कॉलोनी हटाने के लिए कई बार नोटिस आये पर नेताओ की वजह से कोई कार्यवाही नहीं हो पाती जबकि नेहरू नगर में सभी सड़के चौड़ी है रोड नंबर 9 पर अवैध कॉलोनी की वजह से यहाँ पर विकास कार्य बिलकुल शून्य है।