logo

मोहम्मद साहब हमारे आदर्श, उनकी शान में गुस्ताखी हरगिज बर्दाश्त नहीं-

त्रिपुरा हिंसा मामले में कड़ी कार्रवाई करे सरकार
बिंदकी
(फतेहपुर)। आज जमात ए रजा मुस्तफा बिंदकी व अन्य बिंदकी क्षेत्र लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया ज्ञापन में लोगों ने मांग की कि वसीम रिजवी के द्वारा लिखी गई पुस्तक 'मुहम्मद' के प्रकाशन पर सरकार रोक लगाए।


मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम पर लगाए गए बेहूदा आरोप के चलते मुस्लिम समाज में आक्रोश है। मोहम्मद साहब मुस्लिम समाज के लोगों के आदर्श हैं उन्होंने सारे संसार को शांति का पाठ पढ़ाया। 

क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री साकिब ने कहा कि वसीम रिजवी के द्वारा बार-बार मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर बेहूदा  टिप्पणियों के कारण लोगों मे आक्रोश है सरकार वसीम रिजवी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।
AIMIM जिला उपाध्यक्ष युथ मारूफ खान ने कहा कि पिछले दिनों तिरूपुरा नहीं हुई हिंसा के बारे में सरकार की चुप्पी चिंता का विषय है सरकार को अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए इससे समाज में नफरत न फैल सके।

इस मौके पर मेराज अंसारी, साकिब रजा, मोइनुद्दीन, लारैब यार, शुभम, व अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।


18
19204 views
  
15 shares