logo

सड़क पर सांकेतिक निशान न होने के कारण हादसे का शिकार हो रहे वाहन चालक

फ़तेहपुर।  जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र में आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते से दिन कोट से खागा सड़क मार्ग पर हादसे बढ़ गए हैं। सड़क पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर व्यवस्थित करना भूल गए हैं।

इस सड़क मार्ग पर आए दिन हो रहे हादसे के बावजूद इसके जिम्मेदार इन हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं। सड़क पर कुछ जगहों को छोड़ दे तो ज्यादातर डेंजर प्वाइंट पर न तो संकेतक लगाए गए हैं और न ही क्रॉसिंग पर गति अवरोधक बनाए  गए हैं।

हर माह औसतन पांच से दस एक्सीडेंट यहां होते हैं। कई दुर्घटना में तो लोगों की जान तक जा चुकी हैं।

ताज़ा मामला है खखरेरु थाना क्षेत्र का यहां से काम कर घर वापस लौट रहा एक बाइक सवार युवक मंगलवार भोरपहर हादसे का शिकार हो गया। उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी मोहम्मद असलम का पैंतीस वर्षीय पुत्र शारून टाइल्स का कारीगर था। बताया जा रहा है कि, सोमवार की सुबह वह खखरेरु थाना के कोट गांव निवासी एक युवक के घर मे टाइल्स लगाने के लिए गया था।

जहां से काम पूरा कर वह देर रात बाइक से घर वापस लौट रहा था। जैसे ही बाइक सवार शारून थाना क्षेत्र के रोशनपुर मोड़ के समीप पहुंचा। तभी अचानक सामने अंधा मोड़ और सड़क पर ढाल होने के कारण तेज़ रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाईं में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

सुबह जंगल की ओर गए ग्रामीणों ने बाइक के पास ही खून से लतफत पड़े एक युवक को देखकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती ने बताया कि, बाइक सवार अनियंत्रित युवक की सड़क किनारे खाईं में गिरने से मौत हुई है। युवक हेलमेट नही लगाए था। जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

11
14643 views
  
11 shares