logo

ग्रामीणों ने रोका सड़क निर्माण कार्य, अनियमितता का संवेदक पर लगाया आरोप

विश्वबैंक संपोषित और ग्रामीण विकास मंत्रालय, बिहार सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना के अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड के रसिया एवं डुमरिया पंचायत के कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना फुटानी चौक से आदिवासी टोला तक एमएमजीएसवाई सड़क निर्माण में अनियमितता बरते जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया।

स्थानीय ग्रामीणों ने संवेदक पर सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में जिस तरह के मेटल का प्रयोग किया जाना है इस सड़क निर्माण कार्य में नहीं किया जा रहा है जिससे सड़क के काम में लीपापोती कर सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण किया जा रहा है सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने उक्त सड़क निर्माण से संबंधित कनीय अभियंता से भी दूरभाष के माध्यम से बात की और अनियमितता की शिकायत की।

 मौके पर मौजूद ग्रामीणों अमल कुमार सिन्हा, मोहम्मद लालबाबू ,सोहरब कुमार सिन्हा,पप्पू कुमार सिन्हा, पवन कुमार, सहित डुमरिया पंचायत के निवर्तमान सरपंच तजेमुल खान ने हो रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप संवेदक और संवेदक कर्मी पर लगाया है।

इसके पश्चात मौके पर पहुंचे संवेदककर्मी मो कलाम ने ग्रामीणों से बातचीत की इसके पश्चात हो रहे सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया।


8
14785 views
  
1 shares