कंकरखेड़ा बाईपास पर खड़े सैकड़ों मजदूर करते रहे बसो का इंतजार
मेरठ कंकरखेड़ा बाईपास पर खड़े सैकड़ों मजदूर बसों का इंतज़ार करते रहे, लॉकडाउन में बस ना मिलने की वजह से सैकड़ों मजदूर परेशान होते रहे,इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिलते ही प्रशासन ने बसों का इंतजाम करा कर सैकड़ों मजदूरों को उनके जिले पहुंचाया।इसमें गोरखपुर और महोवा के ज़्यादा मजदूर थे।
सैफी पोस्ट।अदनान सैफी ।
9970735508