logo

कंकरखेड़ा बाईपास पर खड़े सैकड़ों मजदूर करते रहे बसो का इंतजार

मेरठ कंकरखेड़ा बाईपास पर खड़े सैकड़ों मजदूर बसों का इंतज़ार करते रहे, लॉकडाउन में बस ना मिलने की वजह से सैकड़ों मजदूर परेशान होते रहे,इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिलते ही प्रशासन ने बसों का इंतजाम करा कर सैकड़ों मजदूरों को उनके जिले पहुंचाया।इसमें गोरखपुर और महोवा के ज़्यादा मजदूर थे।

सैफी पोस्ट।अदनान सैफी  ।
9970735508

212
14867 views