logo

माओवादियों के हमले में कर्नल, उनकी पत्नी व बेटा शहीद

मणिपुर।
रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के बड़े बेटे सेना में कर्नल विप्लव त्रिपाठी (40 वर्ष), बहू अनुजा त्रिपाठी (38 वर्ष), पोता अबीर त्रिपाठी (5 वर्ष) पर माओवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में कर्नल विप्लव सहित उनका पूरा परिवार शहीद हो गया। यह घटना  शनिवार को लगभग 11:30 बजे मणिपुर में हुई है।

 कर्नल विप्लव मणिपुर के कूगा में पोस्टेड थे। रोजाना की भांति चेक पोस्ट का निरीक्षण करने के लिए यहां शनिवार को भी अपने तीन गाड़ियों के काफिले के साथ निकले हुए थे, लेकिन शनिवार को उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था। जब कर्नल चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे, उस बीच माओवादी ने घात लगाकर हमला कर दिया। 😭😭😭😭🇮🇳🙏🙏🙏😭

जय हिन्द शत शत नमन 🙏अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि 😭🇮🇳🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏

162
22849 views
  
18 shares