logo

औरंगजेब ने तुड़वाया था प्राचीन मथुरा कृष्ण जन्मभूमि मंदिर - पक्षकार दिनेश शर्मा

 

संवाद सूत्र,

गोवर्धन। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और मथुरा कृष्णा जन्मभूमि से शाही ईदगाह को हटाने के लिए मथुरा सिविल न्यायालय में केस लड़ने वाले मुख्य वादी / पक्षकार श्री दिनेश शर्मा (कौशिक) ने बताया कि प्राचीन काल में ज़ब हिंदुस्तान पर मुगलों के शासन काल में आक्रांता आरंगजेब ने मथुरा कृष्णा जन्मभूमि मंदिर को छतिग्रस्त करके शाही ईदगाह का निर्माण कराया और इस बात के सबूत शाही ईदगाह में मौजूद हैं।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिल्ली से अपने गृह जनपद मथुरा में गोवर्धन गिरिराज जी आए और जतीपुरा मुखारबिन्द मंदिर में पूजा अर्चना की उसके बाद अपनी जन्मभूमि ग्राम परासौली गए और हमारे संबाददाता को बताया कि ज़ब औरंगजेब ने हिन्दुओं के आराध्य कृष्णा भगवान के मंदिर को छतिग्रस्त किया और मंदिर में निकले ईट और पत्थरों को भी शाही ईदगाह के निर्माण में लगाया जिसके सबूत आज भी ईदगाह में मौजूद हैं।

पक्षकार श्री दिनेश शर्मा ने बताया कि शाही ईदगाह वाले सबूतों को खुर्द -बुर्द कर सकते हैं, जिसके लिए श्री शर्मा मुख्यमंत्री जी श्री योगीजी से मिलकर इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर पुरातत्व विभाग की टीम भेजकर निगरानी के लिए मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करेंगे। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने बताया कि कृष्णा भगवान का जिस जेल में जन्म हुआ था उसी जेल के चबूतरा पर शाही ईदगाह का मुग़ल शासक ने अतिक्रमण करके निर्माण कराया जो अबैध है। श्री दिनेश शर्मा ने बताया कि अखिल भारत हिन्दू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय मदन मोहन मालवीय जी ने कृष्णा जन्मभूमि के आसपास की जमीन को खरीदा था और बिरला जी के सहयोग से भगवान श्री कृष्णा के प्राचीन स्थान पर भव्य कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कराया।

कृष्ण जन्मभूमि मंदिर शाही ईदगाह से बहुत पहले बना हुआ है और शाही ईदगाह तो काफ़ी बाद में मुग़ल शासक औरंगजेब द्वारा अतिक्रमण करके बनाई गई थी जोकि हिन्दुओं की भवनाओं को आहत कर रही है और बताया कि अब अगली सुनवाई मथुरा न्यायालय में 29 नवंबर को होगी।

35
14647 views
  
21 shares