उदयपुर अमल का काँटा कचरा स्टैंड के हालात
जहा एक और उदयपुर पूरे वर्ल्ड मे खूबसूरत सिटी के नाम से जाना जाता है वही एक और उदयपुर के नगर निगम की अनदेखी से स्मार्ट सिटी का नाम खराब हो रहा है।
यहाँ उदयपुर मे सिटी के मध्य वार्ड 50 मे एक कचरा स्टैंड है जो काफी सालो से सुरजपोल चिकित्सालय के पास बना हुआ है। एक समय यहाँ इतनी साफ सफाई रहती थी अगर वहा कोई बाहर खड़ा भी हो तो ये नही बोल सकता की यहा कचरा स्टैंड है पर आज कुछ जिम्मेदार अधिकारियो के कारण इसकी स्तथी काफी खराब हो चुकी है निरंतर और सुचारु रूप से टेक्टर की व्यवस्था नही होने से कचरा समय पर नही उठ पाता है जिससे गंदगी फहली रहती है और पास ही चिकित्सालय बना हुआ है जो स्वास्थ की दृस्टि से खराब है पर जिम्मेदार की आंखो से पट्टी कब हटेगी ।