अस्ताचलगामी सूर्य को दी गई पहली अर्घ्य, प्रातः अर्घ्य पूजन के साथ संपन्न होगा छठ का महापर्व
चन्दौली। जनपद के शहाबगंज ब्लाक के ग्राम सभा अमाव में कर्मनासा नदी के तट पर आज अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाओं ने पहला अर्घ्य दिया।
. छठ महापर्व मे संध्याकालीन अर्घ्य बहुत विशेष महत्व माना जाता है। हम आपको बता दें कि शाम के वक्त सूर्य देव अपनी पत्नी प्रत्युषा के साथ रहते हैं इसलिए संध्या अर्घ्य देने से प्रत्यूषा को अर्घ्य प्राप्त होताहै।