जिला सूरजपुर नगर पंचायत जरही के डुमरिया मे बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है छठ पूजा
सूरजपुर । सूर्य भगवान और छठी मैय्या की पूजा का विशेष पर्व छठ पूजा आज बिहार, झारखंड समेत देश के हर हिस्से में मनाई जा रही है। बड़ी छठ की पूजा षष्ठी के दिन आज 10 नवंबर को की जाएगी। पूजन का समापन 11 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दे कर किया जाएगा।
छठ पर्व में छठी मैय्या को साक्षी मानते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और उनसे संतानों की सुख-समृद्धि की कामना की जाती है। छठ के पर्व में 36 घंटे का निर्जल व्रत रखा जाता है। छठ का व्रत और पूजन सबसे कठिन व्रत माना जाता है।
उसी तरह जरही नगर पंचायत के ग्राम डुमरिया छठ घाट पर भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ सूर्य भगवान और छठी मैया की पूजा अर्चना की गई!घाट की साफ सफाई मे नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष बीजू दासान व पूरे नगर पंचायत ने अपना सहयोग दिया।